Sakti FIR : महिला से छेड़छाड़, 54 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव में नहाकर अपने घर जा रही महिला के हाथ को बुरी नियत से पकड़ने वाले 54 वर्षीय चैनसिंह यादव के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 341, 354, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की पीड़िता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह तालाब से नहाकर अपने घर जा रही थी, तभी गांव का चैनसिंह यादव ने बुरी नियत से महिला का हाथ पकड़ने लगा. पीड़िता महिला ने भागकर अपने घर गई और अपने पति को यह बताई. आरोपी चैन सिंह यादव, महिला के घर के बाहर जाकर उसके पति से गाली-गलौज कर डंडे से मारपीट करने लगा.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

इससे पीड़िता महिला के पति को भी चोट आई थी, जिसे इलाज के जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. मामले में जैजैपुर पुलिस ने आरोपी 54 वर्षीय बुजुर्ग चैनसिंह यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : महिला ने जहर सेवन किया, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा

error: Content is protected !!