Sakti Strike : एक सूत्रीय मांग को लेकर जैजैपुर में पंचायत सचिवों की कामबंद-कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

सक्ती. ब्लॉक मुख्यालय जैजैपुर में पंचायत सचिवों के द्वारा एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिविक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीयकरण को लेकर कामबंद-कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है.



पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फागूलाल मनहर ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा उनकी एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिविक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीयकरण को पूरी नहीं करने पर प्रदेश सचिव संघ का आव्हान पर कामबंद-कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है.

पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही, उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

error: Content is protected !!