Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Iyer: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में अजब गजब किरदार हैं. यूं तो ये सारे कैरेक्टर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधे मिलाकर हम स्थिति में खड़े नजर आते हैं लेकिन जब भी मौका मिलता है तो एक दूसरे की टांग खींचने से भी बाज नहीं आते और शो में दो किरदार ऐसे हैं जो हमेशा ही नोंक झोंक करते दिखते हैं. वो हैं अय्यर और जेठालाल जिनकी आपस में खींचातानी चलती ही रहती हैं. आज हम खासतौर से बात करेंगें अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे की. जो कोई एक्टर नहीं थे बल्कि एक राइटर थे.



तारक मेहता शो के लेखक थे तनुज महाशब्दे
रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तनुज महाशब्दे यानि अय्यर की एंट्री शो में कोई एक्टर के तौर पर नहीं हुई थी बल्कि वो पहले राइटर थे और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड लिखा करते थे. उसी वक्त शो में अय्यर के किरदार के लिए कास्टिंग चल रही थी और मेकर्स को समझ नहीं आ रहा था कि वो किसे शो में कास्ट करें. तब दिलीप जोशी की नजर तनुज पर पड़ी और बात बन गई.
दिलीप जोशी के कहने पर हुई एंट्री
जेठालाल का किरदरा निभा रहे दिलीप जोशी ने ही मेकर्स को अय्यर के किरदार के लिए तनुज महाशब्दे का नाम सुझाया था. उन्हें भी ये आइडिया अच्छा लगा. ऑडिशन हुआ और बात बन गई. बस तब से तनुज ही शो के अय्यर बन गए. वैसे आपको एक और दिलचस्प बात बता दें कि भले ही तनुज शो में साउथ इंडियन कैरेक्टर निभा रहे हों लेकिन असल जिंदगी में वो मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन अपने टैलेंट से उन्होंने इस रोल को इतना बखूब निभाया कि उन्हें देखकर ये कहा ही नहीं जा सकता कि वो साउथ इंडियन नहीं हैं.






