गुवाहाटी. असम के बक्सा जिले में रविवार को एक कुएं की खुदाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान रमजान अली और सिराज अली के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना बक्सा जिले के बंगालीपारा में उस समय हुई, जब मजदूर एक स्थानीय निवासी के घर के बगीचे में कुआं खोद रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कुएं में घुसने पर दोनों को बेचैनी महसूस हुई और वहीं फंस गए। कुआं करीब 20 फीट गहरा है।
इनकी मौत का कारण कुएं में ऑक्सीजन की कमी को माना जा रहा है। जब अन्य ग्रामीणों को पता चला कि काम करने के दौरान मजदूर कुएं में गिर गए तो उन्होंने उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया है.