Champa Giraftar : चाम्पा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का खेल खेलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का खेल खेलाने वाले आरोपी लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपी घठोली चौक के पास कोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 सौ 90 रुपये नगद, 2 मोबाइल और 70 हजार नव सौ 50 रुपये का सट्टा-पट्टी जब्त किया है. आरोपी लक्ष्मण साहू, लछनपुर गांव का रहने वाला है.



चाम्पा थाना के टीआई मनीष परिहार ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घठोली चौक के पास बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाने की बात सामने आई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस कर रही तफ्तीश...

इसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से रुपये, मोबाइल और सट्टा-पट्टी को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण साहू के खिलाफ सार्वजनिक द्यूत अधिनियम की धारा 4 और जुआ एक्ट की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : युवक के घर में घुसकर मारपीट करने वाले 3 सगे भाई सहित 4 आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपियों में 3 आरोपी, नगर सैनिक के बेटे...

error: Content is protected !!