JanjgirChampa Accident : ट्रेलर ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के बिलासपुर रोड में अपने घर कुटराबोड़ जा रहे बाइक सवार दो युवकों ट्रेलर ने ठोकर मार दी. इससे दोनों को चोटें आई है, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव के अजीत रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके चाचा का लड़का आतिश बंजारे और भांजा साहिल चेलकर, टुल्लू पंप सुधरवाने शिवरीनारायण आए थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : दो थाना क्षेत्रों में लापता हुए थे 5 बच्चे, मच गया था हड़कम्प, फिर सकुशल मिले पांचों बच्चे

वापस घर जाते समय बिलासपुर रोड में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 13 AD 7729 के चालक ने ठोकर मार दी. इससे दोनों बाइक से गिर गए, जिन्हें डायल 112 के माध्यम से खरौद के अस्पताल ले जाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को बिलासपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih FIR : बड़गड़ी गांव में उपसरपंच को समझाना पड़ा मंहगा, युवक ने उपसरपंच से गाली-गलौज कर की मारपीट, बम्हनीडीह थाना में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने ट्रेलर क्रमांक CG 13 AD 7729 के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!