JanjgirChampa Big News : एक माह से लापता छात्र की लाश कुएं में मिली, हत्या की आशंका, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में 1 माह से लापता छात्र की लाश कुएं में मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और डॉग स्क्वायड, FSL की टीम को भी बुलाया है. घटना के हालात देखकर हत्या की आशंका जताई गई है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट से छात्र की मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा.



दरअसल, 13 अप्रेल से मुड़पार गांव का छात्र विशेष धीवर लापता था. उसने 10वीं की परीक्षा दी थी. लापता होने के बाद परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने छात्र की खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

आज छात्र विशेष धीवर की लाश, घर की बाड़ी के कुएं में मिली है. बच्चे का शव मिलने के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है. घटना की परिस्थिति के हिसाब से हत्या की आशंका जताई गई है. पीएम रिपोर्ट से छात्र की मौत के कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : फगुरम चौकी पुलिस ने महुआ शराब के साथ 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

error: Content is protected !!