जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता से शादी के बाद से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले पति सज्जन साहू सहित अन्य 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी शादी सेमरिया गांव के सज्जन साहू से हुई है. शादी के बाद से आरोपी पति सहित अन्य 4 लोग द्वारा दहेज कम लाने की बात को लेकर रुपये और बाइक की मांग कर प्रताड़ित करने लगे.
फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने आरोपी पति सज्जन साहू सहित अन्य 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.