Baloda Big News : गर्भवती महिला की प्रसव के बाद बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान हुई जिला अस्पताल में मौत

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के चारपारा गांव की रहने वाली 24 वर्षीय गर्भवती महिला ईश्वरी पटेल की प्रसव के पश्चात तबियत बिगड़ने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिवार में एक ओर छोटी बच्ची आने पर खुशी का मौहाल था, तभी दूसरी तरफ इस घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.



इसे भी पढ़े -  देश की जनता का मोदी के प्रति अटूट विश्वास : डॉ. शर्मा, बिहार में NDA की जीत पर कहा...

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा के चारपारा गांव की रहने वाली 24 वर्षीय गर्भवती महिला ईश्वरी पटेल की कल 14 जून को बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव हुआ. इसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान महिला ईश्वरी पटेल की मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. इस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!