Pakistan से सावधान रहना Rohit! ODI में बहुत खुश करने वाला नहीं है Team India का अहमदाबाद में रिकॉर्ड

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के एलान के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 15 अक्टूबर वो तारीख रखी है, जिस दिन कप्तान रोहित और बाबर आजम आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत खुश करने वाला नहीं रहा है।



अहमदाबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अहमदाबाद के इस ऐतिहासिक मैदान पर 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक कुल 18 मैच खेले हैं। इसमें से 10 में टीम इंडिया के हाथ जीत लगी है, लेकिन 8 मैचों में टीम ने हार का भी मुंह देखा है। भले ही आंकड़ों के खेल में दो जीत ज्यादा दिख रही हो, लेकिन इस ग्राउंड पर बाकी टीमों ने रोहित की पलटन को कड़ी चुनौती दी है। यही वजह है कि 15 अक्टूबर को भारतीय टीम को बाबर आजम एंड कंपनी से सावधान रहना होगा।

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

वनडे विश्व कप में भारत अजेय

भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ आजतक हार का सामना नहीं किया है। पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 50 ओवर के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक सात बार मैदान पर उतर चुकी है और सातों बार जीत भारतीय टीम की झोली में आई है।

इसे भी पढ़े -  RBI ने घटाया ब्याज: आपके होम लोन की EMI होगी कम, कितना फायदा, जरा समझिए

पिछली भिड़ंत में टीम इंडिया पड़ी थी भारी

50 ओवर के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर हुई थी। विश्व कप 2019 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था और विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को बुरी तरह से रौंदा था।

error: Content is protected !!