जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कोटाडबारी गांव में खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने सामने से ठोकर मारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर टक्कर मारने वाले ट्रक के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट में पुष्कर पटेल ने पुलिस को बताया है कि उसका ट्रक CG 04 JD 4610 कोटाडबरी गांव के PIL कारखाना के पास खड़ा था, तभी दूसरे ट्रक क्रमांक CG 11 BF 2301 का ड्राइवर अपनी वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर सामने से ठोकर मार दी, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है.
पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.