Champa Bike Thief Gang : पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी की 3 बुलेट और घटना में प्रयुक्त बाइक-स्कूटी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपियों से चोरी की 3 बुलेट बाइक और चोरी करने प्रयुक्त बाइक, स्कूटी को पुलिस ने जब्त किया है.



दरअसल, पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे, तभी चांपा के ओवर ब्रिज के पास 2 बाइक में दो-दो व्यक्ति सवार थे. जिनको पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी निहाल कलोसिया, अनिल उर्फ राजा सूर्यवंशी, दीपक वैष्णव, निखिल मेहरोलिया और रसीद खान बताया और पांचों आरोपियों के कब्जे से चोरी 3 बुलेट बाइक को जब्त किया है और घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : हरदी गांव में फैला डायरिया, 3 दिनों में मिले 31 मरीज, स्वास्थ्य अमला कर रहा सर्वे...

पुलिस ने बिलासपुर जिला सरकंडा गांव निवासी आरोपी निहाल कलोसिया, बिलासपुर जिला नवागांव निवासी अनिल उर्फ राजा सूर्यवंशी, मोहरा गांव निवासी दीपक वैष्णव, बिलासपुर जिला सरकंडा गांव निवासी निखिल मेहरोलिया और मनेंद्रगढ़ जिला पेंड्रा दफाई गांव निवासी रसीद खान के खिलाफ IPC की धारा 379, 411 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

error: Content is protected !!