Chhattisgarh : टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के पीछे ये है बड़ी वजह, आज दिल्ली में क्या हुआ? पढ़े पूरी खबर

रायपुर: सरगुजा क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है. कांग्रेस आने वाले चुनाव में किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती लिहाजा चुनाव से ठीक पहले पार्टी का यह कदम टीएस सिंहदेव को मनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

सूत्रों की माने तो आज दिल्ली में हुई बैठक में भी इस पर गहराई से मंथन हुआ था. भूपेश बघेल और मोहन मरकाम की इस मुद्दे पर शीर्ष नेताओं से चर्चा हुई थी जिसके बाद आज शाम यह फैसला लिया गया कि सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया जाएँ.

error: Content is protected !!