सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के देवरघटा गांव की सोन नदी में डूबने से 42 वर्षीय धरमलाल लहरे की मौत हो गई है. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. आज उसका बेटा रामलाल लहरे का मंडप था. मंडप गाड़कर अपने रिश्तेदार के साथ सोन नदी में नहाने गया था और नहाने के दौरान नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है
मामले में एएसआई जेके वर्मा ने बताया कि देवरघटा गांव के धरमलाल लहरे अपने रिश्तेदार के साथ सोन नदी में नहाने गया था और नहाने के दौरान नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में परिजन और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.