Janjgir Big News : बैराज में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, परिवार के साथ नहाने गया था, घटना के बाद परिजन सदमे में, बैराज में जल संसाधन विभाग ने नहीं लगाया चेतावनी बोर्ड, हो रही लगातार घटनाएं… 2 साल में हुई 3 मौत

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर थाना क्षेत्र के कुदरी बैराज में डूबने से 11 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. परिवार के साथ हसदेव नदी में नहाने गया था, तभी यह घटना हो गई है. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.



चाम्पा के किराना व्यापारी अनिल देवांगन अपने परिवार के साथ नहाने गया था. इस दौरान उसका 11 साल का बेटा ऋतुराज देवांगन ट्यूब से नहा रहा था, तभी हसदेव नदी की लहर में ट्यूब पलट डूब गया और मासूम ऋतुराज, हसदेव नदी में डूब गया. स्थानीय युवाओं ने बच्चे को आधे घण्टे बाद नदी से निकाला, जिसके बाद परिजन उसे लेकर चाम्पा के हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे सदमे में हैं.

इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

आपको बता दें, 2 साल में यह तीसरी घटना है. कुदरी बैराज, जल संसाधन विभाग की देखरेख में है. कुदरी बैराज में नहाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन विभाग के द्वरा कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है. कुदरी बैराज में लगातार घटना हो रही है, लेकिन जल संसाधन विभाग के अफसरों को इससे कोई सरोकार नहीं है, तभी तो लगातार घटनाओं के बाद भी विभाग के अफसर अलर्ट नहीं है. यदि जल संसाधन विभाग के अफसर नहीं जागे तो आगे भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती रहेगी.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!