JanjgirChampa Arrest : राहौद से महुआ शराब बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 161 लीटर महुआ शराब एवं 2 बाइक जब्त, पुलिस एवं जाबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद से महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले तीन आरोपी जनक राम, अजय कुमार, दल्लू को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. तीनों आरोपियों के कब्जे से 161 लीटर महुआ शराब व 2 बाइक को जब्त किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि राहौद में जनक राम, अजय कुमार, दल्लू के द्वारा महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग और पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी जनक राम के कब्जे से 120 लीटर और एक बाइक, आरोपी अजय कुमार के कब्जे से 30 लीटर और एक बाइक, आरोपी दल्लू के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पशुधन को बढ़ावा देने बिहान की पशु सखियों को दी जा रही ट्रेनिंग, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने राहौद से आरोपी जनक राम, अजय कुमार, दल्लू को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!