JanjgirChampa Arrest : गर्भवती पत्नी के साथ मंदिर में की चोरी, तीसरी आंख ने खोला राज, आरोपी पति-पत्नी आए पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी पति की पहले भी हो चुकी है इन थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के सलखन गांव में स्थित चंडी मंदिर में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पति शांतिलाल गबेल-पत्नी गीता बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति शांतिलाल गबेल की पहले भी कई मामले में अकलतरा, मालखरौदा, सक्ती, डभरा और खरसिया थाना में गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने मंदिर से चोरी गए जेवरात और नगद को बरामद कर लिया है. साथ ही, घटना में प्रयुक्त बाइक और रॉड को भी जब्त कर लिया है.



मंदिर में चोरी की गम्भीरता को देखते हुए चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार भी मौके पर पहुंचे थे और चोरों को पकड़ने पुलिस टीम बनाई गई थी. मंदिर में चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी पति-पत्नी को दबोच लिया. सबसे खास बात यह है कि आरोपी पत्नी, अभी गर्भवती है और मंदिर में चोरी करने पहुंची थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : तेंदुआ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता और सहायिका

दरअसल, सलखन गांव में 27 जून की रात 8 बजे पुरुष और महिला पहुंचे और चंडी मंदिर खुलने का समय पूछा. फिर मंदिर के बाहर होटल में दोनों ने नाश्ता किया. रात में मंदिर के गेट को बन्दकर बगल के घर में लोग सोए थे. देर रात पुरुष और महिला, चेहरे को रुमाल से बांधकर पहुंचे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : विगत 15 वर्षों से किया जा रहा इंदलदेव समिति द्वारा भंडारा का आयोजन

चोरी करते दोनों सीसीटीवी में कैद हुए थे. चोरों मंदिर से मुकुट और छत्र की चोरी की थी, वहीं दान पेटी के ताला को तोड़कर भी नगद की चोरी की थी. मामले में पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी शुरू की, जिसके बाद कुछ घण्टे के भीतर आरोपी पति शांतिलाल गबेल-पत्नी गीता बैरागी, पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

error: Content is protected !!