JanjgirChampa News : भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक हुई, 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी हुए शामिल, बनाई गई ये रणनीति…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक हुई, जहां केंद्र सरकार की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई. बैठक में छ्ग विस के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सांसद गुहाराम अजगल्ले मौजूद थे. केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल के तहत 7 जून को छ्ग भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन और 11 जून को केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, जांजगीर आएंगे और अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.



भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक में 8 विधानससभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई और नेताओं को जिम्मेदारी दी गई.

एक माह तक भाजपा के द्वारा दर्जनों कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिसमें लाभार्थी सम्मेलन, मोर्चा सम्मेलन, घर-घर चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन करके केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.

error: Content is protected !!