जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सुबह 9 बजे संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित लखुर्री गांव के प्रगतिशील किसान रामप्रकाश केशरवानी, प्रकृति प्रेमी कपिल श्रीवास और जिले के अन्य प्रगतिशील किसान विशेष रूप से शामिल होंगे. किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है.