Pamgarh News : जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया अहाता निर्माण का भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत मेहंदी में धान खरीदी केंद्र में 10 लाख की लागत से बनने वाले अहाता निर्माण का भूमि पूजन मुख्य अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा किया गया ।



इस दौरान उन्होंने शासन से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि भूपेश सरकार हर किसी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। भपूेश सरकार आज लगातार सर्व समाज के विकास और उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

कार्यक्रम में गोरेलाल बर्मन (छाया विधायक ) घासीराम चौहान, नीरज खूंटे, राजकपूर साहू, भरत भूषण बंजारे एवं सरपंच सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.

error: Content is protected !!