RBI Jobs 2023: आरबीआई में निकली कई पद पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन, कहीं निकल न जाये टाइम…

RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बैंक में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2023 को शुरू हुई थी, जो कि 20 जून 2023 को समाप्त हो जाएगी.



 

 

 

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस अभियान के जरिए लीगल ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ का 1 पद, लाइब्रेरी मैनेजर (तकनीकी-सिविल) के 3 पद, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) का 1 पद और प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ‘ए’ का 1 पद भरा जाएगा.

 

 

 

 

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. चयन की प्रक्रिया सभी पद के लिए अलग-अलग तय की गई है. एग्जाम का आयोजन 23 जुलाई को होना है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

 

 

 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये के सतह जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाएगा.

 

 

 

क्या हैं जरूरी गाइडलाइन्स

जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. उन्हें एग्जाम हाल में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यदि परीक्षा कक्ष उम्मीदवार के पास कोई वस्तु मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. फार्म भरने, शुल्क/सूचना प्रभारों के भुगतान या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आने पर अभ्यर्थी पर जाकर मदद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

 

 

 

ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए करियर टैब में जाएं.

स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर डिटेल्स दर्ज करें.

स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!