छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस से नाराज : प्रोफेसर ब्रम्हांनंद मारकंडेय

गिरौदपुरी. विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा जिसके पीछे जनता की मंशा बदलाव की थी. फिर कांग्रेस के द्वारा किये गये जन घोषणा पत्र की लोक लुभावन घोषणाएं भी रही, किन्तु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है और उनका कार्यकाल पूरा होने वाली है. इन पांच साल में अपने जन घोषणा पत्र को भूल गये है. मानों वह सिर्फ कागजों का एक पुलिंदा था, जिससे उनको कोई सारोकार नहीं लेकिन सत्तापक्ष को हो न हो. प्रदेश की आम जनता, प्रदेश की मतदाताओं को तो है जिन्होने आपको सत्ता सौपी है. मुझे ऐसा लगता है जैसे कि इन्हे रद्दी टोकरी में फेक दी हो और इनके बनाने वाले टी. एस. बाबा को भी किनारे ला दिया हो. जो सर्वविदित है आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता माफ नही करेंगी.



उक्त विचार डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय प्रोफेसर ने अपने जनसम्पर्क की दिनचर्या के दौरान विधानसभा बिलाईगढ़ के बुथ क्र28,29,30 टुण्डरी, बुथ क्र 45,46 छिर्रा के बुथ अध्यक्षों, शक्ति केन्द्र संयोजको, भाजपा के महिला एवं पुरुष कार्यकत्ताओं, के बीच पहुँचकर अपने विचार रख रहे थे तथा उनके विचारो को साझा कर रहे थे. वर्तमान समय में आम मतदाताओं की मंशा को जानने का प्रयास कर रहे थे उपस्थित लोगों ने अपनी बात रखी और बताया कि क्षेत्रीय विधायक की कार्यशैली असंतोषप्रद है, जिससे जनता खपा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

भूपेश सरकार अपने किये गये वायदे जन घोषणा पत्र को जारी करने में नाकाम रही है, कर्ज माफ, बिजली हाफ, धान की बोनस देने के बदले राज्य में महंगाई बढ़ी है, विकास कार्य ढप्प है, सड़क बिजली पानी की स्थिति बूरी है बेरोजगारी चरम पर है, राज्य की मातहत कर्मचारी – अधिकारी नाखुश है अपने नियमितीकरण, वेतन, भत्ता, महगाई भत्ता, मकान भत्ता, पदोन्नति , वेतन विसंगति को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ मोदी सरकार की जनकल्यानकारी महत्वाकांक्षी योजनाओ को रोके रखें है ताकि जरूरत मंद जनता इन योजनाओं के लाभ न ले सके.

भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बाडी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी अपना ही पहचान के लिए तरस रहा है, गौठान की परिकल्पना जमीनी स्तर पर दम तोड़ रहा है और यहां इतनी खामियां हैं कि करोड़ो रूपये की घोटाले की बु आती है. छत्तीसगढ़ की जनता जागरुक है उनकी कथनी व करनी को देख रही है और समझ भी रही है. बस वक्त का इंतज़ार है और वह वक्त शैनः शैनः करीब आ रहा है. भूपेश बघेल अपने चाल में फस रहा है. छत्तीसगढ़िया अपने आप को दिखाता नही कि मैं छत्तीसगढिया हू, बल्कि अपने अच्छे सद्गुणों दया, प्रेम, सहयोग, भाई चारा, शांत, मेहनतकश, मन वचन कर्म से पवित्रता, कोर कपट रहित , होता है ढोगी पन नही होता है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Protest : हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर तालाबंदी, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और BEO, 3 घण्टे तक स्कूल में रही तालाबंदी, फिर मिला ये आश्वासन...

ढ़ोगी तो छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री है जो छत्तीसगढिया होने का ढोंग कर रहा है. अपने जनसम्पर्क के दौरान रथ राम साहू टुण्डरी के होनहार युवा सुपुत्र के सड़क हादसा में मृत्यु हो जाने पर उनके निवास स्थान पर पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बधाया सम्बल प्रदान किया तथा मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा इस दुःख की घडी में हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही.

इसे भी पढ़े -  Janjgir School : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में ग्रीन डे पर विशेष गतिविधि आयोजित

अपने जन सम्पर्क के तहत बुथ अ ध्यक्ष गणेश राम साहू, मुरली साहू, र्कीतन साहू, भाजपा जिला महामंत्री संजय सोनवानी, धनेश्वर साहू, सुशील साहू, ठंडा वर्मा, चन्द्र बली साहू, छबीला वर्मा, योगेश वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बिलाईगढ़ संतोष कुमार सुल्तान, नंदू साहू , भुनेश्वर साहू, सुश्री केंवरा बाई, शोभित कुमार साहू, बुथ अध्यक्ष हितेश नागेश, शशि कुमार साहू, आदि से भेंट मुलाकात की.

error: Content is protected !!