परफॉरमेंस बाइक सेगमेंट में मिलते हैं ये जबरदस्त ऑप्शन, नई मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान तो जरूर पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश के अंदर एक ऐसा बड़ा तबका है जो परफॉरमेंस बाइक्स को पसंद करता है। इसको ध्यान में रखते हुए भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां देश भर में 500 सीसी से भी अधिक क्षमता वाली कारों को सेल करती है। अपने इस लेख में हम ऐसी ही 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप निकट भविष्य में ऐसी ही एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारा ये लेख आपके काम आ सकता है।



अपनी इस लिस्ट में हमने पहले स्थान पर Royal Enfield 650 twins को रखा है। रॉयल एनफील्ड ने मई 2023 में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर बाइक की कुल 970 यूनिट बेची थीं। इस बाइक में 649 सीसी, 2-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। परफारमेंस और रोड प्रेजेंस के हिसाब से ये बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होने वाली है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

सूची में अगली लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 है। रॉयल एनफील्ड ने मई 2023 में इसकी कुल 838 यूनिट सेल की हैं। ये क्रूजर बाइक 649 सीसी, 2-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। अगर आप अच्छे रोड पर दौड़ाने के लिए एक क्रूजिंग बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

सूची में अगली बाइक Kawasaki Versys 650 है। Kawasaki India ने 2023 में अपनी इस बाइक की कुल 14 यूनिट सेल की थीं। आपको बता दें कि Kawasaki Versys 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 65 एचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। अगर आप रॉयल एनफील्ड जगह किसी अन्य टू-व्हीलर कंपनी से 650 सीसी बाइक खरीदना चाहते हैं तो Kawasaki Versys 650 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

सूची में अगली सबसे लोकप्रिय बाइक Triumph Tiger 900 है। भारत में इसे सीमित ग्राहकों द्वारा ही खरीदा जाता है और ये बाइक 888 सीसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 93 एचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। अगर आप लीक से हटकर एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो देश में केवल चुनिंदा लोगों के पास ही है, तो आप Triumph Tiger 900 को चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

error: Content is protected !!