तपती धूप में नंगे पांव चला, गैराज में रहने को हुआ मजबूर…बड़ा होकर लग्जरी गाड़ियों और 140 करोड़ का अकेला मालिक बना ये लड़का, पहचाना क्या?

नई दिल्ली : शक्ल मासूम है और आंखों में ऐसी चमक है, जिसे देखते ही कोई भी कह सकता है कि कामयाबी के सपने इन आंखों में झिलमिला रहे हैं. ये चमक शायद उस कॉन्फिडेंस की भी हो सकती है, जो जाहिर करता है कि ये बच्चा बॉलीवुड में लंबी और झक्कास पारी खेलने के लिए तैयार है. अपने दोस्तों के साथ कोने में बैठे इस बच्चे को क्या आपने पहचाना. ये वही बच्चा है जो बॉलीवुड का नटखट लखन है, जिसने इतना वन टू का फोर और फोर टू का वन किया है कि बच्चा बच्चा की जुबां पर न सिर्फ उनका ये गाना चढ़ा हुआ है बल्कि आज भी उनकी स्टाइल नंबर वन है.



ये बच्चा कोई और नहीं फिल्म इंड्स्ट्री के लखन के नाम से मशहूर स्टार अनिल कपूर हैं. वैसे तो अनिल कपूर की फिल्मों की लिस्ट इतनी लंबी है कि गिनती गिन पाना ही मुश्किल है. लेकिन लखन का किरदार इतना यादगार हुआ कि उसका कोई मुकाबला ही नहीं है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने उनका साथ दिया था. इसके बाद दोनों की जोड़ी भी खासी फेमस रही. इस तस्वीर में जो बच्चा खाने की प्लेट पकड़े सबसे कोने में बैठा है. यानी कि, दायें हाथ से पहला बच्चा वो कोई और नहीं सबका प्यारा लखन अनिल कपूर ही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

अनिल कपूर जब मुंबई आए थे तब उनकी माली हालत ठीक नहीं थी. उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे अपने लिए जूते खरीद सकें. इस वजह से उन्हें तपती सड़कों पर कई बार नंगे पांव भी चलना पड़ता था. यहां तक कि पैसों के लिए उन्होंने राज कपूर के गेराज में भी काम किया और वे वहां रहते भी थे. हालांकि बाद में अनिल कपूर की किस्मत पलटी और वे कुछ ही सालों में बॉलीवुड के चमकते सितारे बन गए.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

दो फिल्म फेयर अवॉर्ड, ढेरों फिल्म फेयर और आईफा अवॉर्ड जीत चुके अनिल कपूर अपनी फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. 66 की उम्र को छू चुके अनिल कपूर को देखकर कोई भी मात खा जाए. वो इतने फिट और एनर्जेटिक हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना ही मुश्किल है. अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर वो अपने फैंस को चौंकाते हैं. एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कुछ चुनिंदा गाने गा चुके अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सख्त और अनुशासित भी बताए जाते हैं. शायद यही उनकी सदाबहार सेहत का राज है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!