छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज से बालोद जिले के दौरे पर

जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज 29 एवं 30 जुलाई को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री चंदेल इस जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों की अलग-अलग बैठक लेंगे। उक्त महत्त्वपूर्ण बैठकों में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारीगण, निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठकों में श्री चंदेल अगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श करेंगे तथा सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे व इस जिले के डौण्डी लोहारा, गुण्डरदेही व बालोद में अलग-अलग बैठक लेंगे।



इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!