जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी मोहम्मद आबिद को अकलतरा के न्यू बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 2.100 किलो ग्राम गांजा को भी जब्त किया है. घर में गांजा रखकर आरोपी बिक्री करता था.
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि अकलतरा के न्यू बस स्टैंड के पास मोहम्मद आबिद ने घर में बिक्री के लिए गांजा रखा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और तलाशी ली गई. तलाशी में 2.100 किलोग्राम गांजा पुलिस के हाथ लगा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.