जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने ठड़गाबहरा में चक्काजाम कर वाहन में तोड़फोड़ और बलवा के मामले में बटालियन के आरक्षक अजय बंजारे और शिवनाथ भारद्वाज को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में संलिप्त नाबालिग सहित 5 आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने पहले ही कर ली है.
दरअसल,12 जुलाई को अज्ञात वाहन के कुचलने से युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हरदीबाजार-कोरबा रोड पर चक्काजाम किया था और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी शिवनाथ भारद्वाज, बटालियन के आरक्षक अजय बंजारे को गिरफ्तार किया है, वहीं पहले भी नाबालिग सहित 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.