JanjgirChampa Big Accident : अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मारी, पिकअप में सवार 1 व्यक्ति की मौत, एक हाथ कटकर अलग हुआ, पिकअप में सवार अन्य 15 घायल, 8 को ज्यादा चोट आई

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के तालदेवरी ग़ांव में अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और उसका एक हाथ कटकर अलग हो गया है. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 लोगों को मामूली चोट आई है, वहीं 8 लोगों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें बम्हनीडीह अस्पताल से जांजगीर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां घायल 8 लोगों का इलाज किया जा रहा है.दरअसल, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के टुण्डरी ग़ांव से पिकअप में सवार होकर 16 लोग मैनपाट घूमने जा रहे थे. वे बिर्रा क्षेत्र के तालदेवरी ग़ांव पहुंचे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सभी 16 घायलों को बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया, यहां 9 लोगों को जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया, लेकिन रास्ते में रूपेश साहू नाम के युवक ने दम तोड़ दिया, उसका एक हाथ कटकर अलग हो गया था. अन्य 8 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव की तैयारी जोरों पर, अयोध्या से पधारेंगे आचार्य श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनाने

error: Content is protected !!