जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना के बुंदेला गांव में अपने चाचा को टंगिया से हमला करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे खिलेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, बुंदेला के सुखसागर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने भाइयों के साथ बैठा था, तभी उसका भतीजा खिलेंद्र साहू आया. उससे धान बेचने की बात पूछने पर आरोपी भतीजे खिलेंद्र साहू ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पास में रखे टंगिया से हमला कर दिया. इससे सुखसागर साहू के पैर में चोट आई है.
मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी भतीजे खिलेंद्र साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.