JanjgirChampa News : शिवालयों में लगा रहा तांता श्रावण कृष्ण सप्तमी को, राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने बताया महत्व

जांजगीर-चाम्पा. श्रावण मास के तृतीय सोमवार को सभी शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा, इसी सिलसिले में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ ने शिवरीनारायण बड़े मंदिर परिसर में 9 वीं शताब्दी से विराजित चंद्रचूर्ण महादेव, मठ में विराजित चंद्रेश्वर महादेव सहित श्री रघुनाथ जी के परिसर में विराजित शंकर जी का अभिषेक किया एवं संपूर्ण जगत के कल्याण की कामनाएं की.



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

इस अवसर पर दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी बारी-बारी से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है, श्रावण मास में देशभर के अनेक कोने से आए हुए शिव भक्त महानदी के त्रिवेणी संगम से जल लेकर क्षेत्र में विराजित अनेक महादेव की पूजा अर्चना करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!