JanjgirChampa News : शिवालयों में लगा रहा तांता श्रावण कृष्ण सप्तमी को, राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने बताया महत्व

जांजगीर-चाम्पा. श्रावण मास के तृतीय सोमवार को सभी शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा, इसी सिलसिले में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ ने शिवरीनारायण बड़े मंदिर परिसर में 9 वीं शताब्दी से विराजित चंद्रचूर्ण महादेव, मठ में विराजित चंद्रेश्वर महादेव सहित श्री रघुनाथ जी के परिसर में विराजित शंकर जी का अभिषेक किया एवं संपूर्ण जगत के कल्याण की कामनाएं की.



इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

इस अवसर पर दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी बारी-बारी से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है, श्रावण मास में देशभर के अनेक कोने से आए हुए शिव भक्त महानदी के त्रिवेणी संगम से जल लेकर क्षेत्र में विराजित अनेक महादेव की पूजा अर्चना करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!