JanjgirChampa News : शासकीय नवीन मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल कोसमंदा में धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के कोसमंदा ग़ांव के शासकीय नवीन मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं में खुशी दिखी.



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि B.D.C. संजय रत्नाकर एवं विशिष्ट अतिथि शाला विकाश समित के अध्यक्ष श्री कौशिक दोनों ने मिलकर सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन किया. तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवम राजकीय गीत की प्रस्तुति श्रीमती ऋतम्भरा कश्यप शिक्षिका तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय रत्नाकर के द्वारा बच्चों को शिक्षा का संदेश दिया गया. विशिष्ट अतिथि श्री कौशिक ने बच्चों को शुभकामना दी. शिक्षिका ऋतम्भरा कश्यप ने अपनी स्वरचित ‘शाला प्रवेश उत्सव गीत’ की प्रस्तुति दी.

इस मौके पर श्री रत्नाकर ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं ड्रेस, पुस्तक का वितरण किया. साथ ही मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर श्री देवांगन ने आभार प्रकट किया और प्राथमिक शाला के हेडमास्टर ने सबको शाला की तरफ से बधाई दी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!