जांजगीर-चाम्पा. भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर की प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा ने पामगढ़ क्षेत्र का दौरा किया और कई कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही, भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट भी की. दूसरी ओर, शिवरीनारायण के तुस्मा ग़ांव में वरिष्ठजन और बूथ की महिला कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली. इस दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी साहू समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.
आपको बता दें, भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर की प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा, जांजगीर-चाम्पा जिले के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंची है और अलग-अलग क्षेत्र में दौरा कर रही हैं. अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रही हैं. उनके इस दौरे के काफी बड़े मायने है. कल 5 जुलाई को भी भाजपा जिला कार्यालय जांजगीर में भी बैठक लेंगी और अकलतरा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगी.