JanjgirNews : राज्य स्तरीय एक दिवसीय मौन सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हों : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चाम्पा : “राज्य स्तरीय एक दिवसीय मौन सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में जाँजगीर चाँपा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हों “ उक्त अपील जाँजगीर चाँपा विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक इंजी. रवि पाण्डेय ने की । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह विभिन्न मंचों पर लगातार मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्हें उजागर करते रहे हैं। उनके साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया,जिसके परिणामस्वरूप उन्हें दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इन कठिनाइयों के बावजूद राहुल गांधी भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ, सच्चाई के लिए, देश के लोगों से संबंधित मुद्दों के लिए लगातार लड़ रहे हैं। कॉग्रेस पार्टी इस नेक लड़ाई में राहुल गांधी के साथ खड़ा होने का संकल्प लिया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

इंजी. पाण्डेय ने बताया अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार हमारे नेता श्राहुल गांधी के साथ एकजुटता में और उनकी निडर और समझौताहीन लड़ाई के समर्थन में बुधवार 12 जुलाई2023 को राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक गांधी प्रतिमा के सामने राज्यस्तरीय एक-दिवसीय विशाल मौन-सत्याग्रह (मौन विरोध) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

समन्वयक इंजी. रवि पाण्डेय ने शहर(ब्लॉक)स्तर के स्थानीय पदाधिकारियों, सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक/पूर्व विधायक/प्रत्याशी, मोर्चा संगठन/ प्रकोष्ठ/विभाग के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय निकायों/त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों, कार्यकर्ताओं से 12 जुलाई 2023 को रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मौन-सत्याग्रह को सफल बनाने की अपील की है ।

error: Content is protected !!