आठ अक्टूबर से होगी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, 24 टीमें लेंगी भाग…

नई दिल्ली । दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अक्टूबर से उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। डीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के तहत काम करता है। विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी जिसमें 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।’’ इसमें कहा गया है,‘‘इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेटरों की भागीदारी को देखते हुए डीसीसीआई इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक में दिव्यांगों के लिए आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में दर्ज करने का प्रयास करेगा।’’



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!