सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र में हुई बड़ी लूट के मामले में पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती थाना क्षेत्र में हुई बड़ी लूट के मामले में पुलिस ने बदमाशों के पास से राशि भी बरामद किया है और मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. साथ ही, घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है, जो बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना हुई है. मामले में जल्द ही खुलासा हो सकता है.