Sakti Big News : अस्पताल में लोगों ने स्वास्थ्यकर्मी से गाली-गलौज और तोड़फोड़ की, सहमे स्वास्थ्यकर्मी ने सुरक्षा के लेकर किया काम बंद, अधिकारियों की समझाइश पर घंटों बाद वापस लौटे काम पर

सक्ती. सक्ती के अस्पताल में लोगों ने स्वास्थ्यकर्मी के साथ गाली-गलौज और अस्पताल में तोड़फोड़ की है. स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा को लेकर काम बंद किया था. अधिकारियों की समझाइश पर घंटों बाद स्वास्थ्यकर्मी वापस काम पर लौटे हैं.



सीएमएचओ डॉ. सूरज राठौर ने बताया कि वार्ड नंबर 5 की 38 वर्षीय महिला सकुन सिदार को रात में उसके परिजन अस्पताल लेकर आए थे. डॉक्टर ने जब चेक किया तो महिला की मृत्यु हो गई थी. तब परिजन और लोगों ने स्वास्थ्यकर्मी से गाली-गलौज और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और घंटों बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को चोट नहीं आई. सभी सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

इधर, सहमे स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा को लेकर काम बंद कर दिया था. इसके बाद अधिकारियों की समझाइश के बाद स्वास्थ्यकर्मी वापस अपने काम पर लौट गए हैं. अधिकारी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में पुलिस सहायता केंद्र खोला जाएगा. साथ ही, घटना को लेकर मृतिका महिला के परिजन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : कर्मचारी नेता समाजसेवी स्व. राम बाबू शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 19 नवंबर को

error: Content is protected !!