Sakti Big News : रेल्वे फाटक के बीचों-बीच ट्रक में लगी आग, ट्रक में लोड था तार, रेल्वे के बिजली तार की चपेट में आने से लगी आग, सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, दमकल की मदद से बुझाई गई आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के सकरेली फाटक के बीचों-बीच तार से लोड ट्रक में आग लग गई. रेल्वे के बिजली तार की चपेट में आने से ट्रक में आग लगी है, वहीं सूचना के बाद बाराद्वार पुलिस की टीम पहुंची और दमकल की मदद से आग बुझाया गया. घटना के बाद घंटो तक NH 49 पर घंटों तक जाम लगा रहा, वहीं घटना में ड्राइवर बाल-बाल बचा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई...

बाराद्वार टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि सकरेली फाटक के पास रेल्वे के बिजली लाइन की चपेट में आने से तार से भरे ट्रक में आग लग गई. घटना रात 11:30 बजे की है, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल की मदद से आग को बुझाया गया है. घटना के बाद घण्टों तक आवागमन बाधित रहा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : बिजली बिल और सड़क के मुद्दे पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बातें...

error: Content is protected !!