Sakti News : जैजैपुर जनपद उपाध्यक्ष ने क्षेत्र की कई सड़कों की मरम्मत के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सक्ती. जैजैपुर जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चंद्रा ने क्षेत्र की कई सड़कों की मरम्मत के लिए सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने कलेक्टर से मांग की है.



ज्ञापन में बताया है कि दर्राभाठा से खम्हरिया, भोथिया, मलनी, सलनी, मुरलीडीह की सड़कें काफी बदहाल हो चुकी है. भोथिया से झालरौंदा, कोसमपाली, आमापाली की सड़कों की भी मरम्मत कराने की जरूरत है. यह भी बताया गया है कि सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सड़क की समस्याओं को जैजैपुर उपाध्यक्ष उमाशंकर चंद्रा ने जल्द दूर करने की मांग की है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!