कौन हैं जिस युवती ने केदारनाथ धाम परिसर में बाॅयफ्रेंड को किया प्रपोज? कर चुकी है मुबई से कन्या कुमारी तक तक बाइक राइडिंग

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम का एक वीडियो आज सुबह से तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती मंदिर के सामने ही एक लड़के को प्रपोज करती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका हैं। दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, अब लोग ये जानने में लगे हुए हैं कि आखिर दोनों हैं कौन?



सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक जोड़ा लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने प्रेमी को प्रपोज करती है। लड़की अंगूठी पहना देती है। बता दें कि वायरल वीडियो राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने हिमाचल प्रदेश निवासी अपने प्रेमी को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है, ये शिवजी की भक्त बताई जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

बताया जा रहा है कि विशाखा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। उनकी मां ने उनके एक इंटरव्यू में कहा की आज जो आप विशाखा की सफलता देखते हो उसके पीछे उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत है। उनको मणिपुर सहित कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वह मुम्बई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गई थी, बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या एक मिलियन से ज्यादा है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

वहीं केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि केदारनाथ में कई लोग पर्यटक के रूप में आ रहे हैं, जिससे मार्यादाओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इस पर रोक लगनी जरूरी है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!