Akaltara News : वेल विशर फाउंडेशन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 527 लोगों की हुई निशुल्क जांच, हुआ निशुल्क दवाई का वितरण

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन और आयुष विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान मे अकलतरा नगर के वार्ड नंवर 3 पालीवाल भवन मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सवर्प्रथम कार्यक्रम के अतिथियो द्वारा भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की।



वरिष्ठ समाजसेवी सुभा राकेश सिंह ने कहा कि हमारे अकलतरा में वेल विशर फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है, जो क्षेत्र में तरह तरह के समाज सेवा कर लोगो की मदद करते है।आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में भी संस्था द्वारा सहयोग दिया गया है जो कि सहरानीय है ।

बसपा विधानसभा प्रत्याशी डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हम आयुर्वेद को भूलते जा रहे हक़ी हमे आयुर्वेद को अपनाना चाहिए।ये हमारी सबसे प्राचीन चिकित्सा प्रलाणी है।आयुष विभाग द्वारा इस प्रकार के कैम्प कराते रहना चाहिए। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा, वेल विशर आज क्षेत्र में अपनी सेवा कार्यो से समाज मे एक अलग पहचान बना ली है।आयुष विभाग के डॉ. एसके चौहान में कहा कि लोगों को आयुर्वेद के प्रति रुचि लाने हेतु और लोगों को स्वास्थ्य जागरूक हेतु यह कैम्प लगाया गया है।जिंसमे निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया है। वेल विशर फाउंडेशन के सहयोग से यह कैम्प बहुत ही ज्यादा सफल रहा।

कार्यक्रम को पार्षद गण राजन केडिया, आशीष प्रसाद, सुनीता सिंह, शारदा मौर्य ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान अकलतरा क्षेत्र मे जल संकट से निजात दिलाने के लिए पार्षद गण रोहित सारथी, डॉक्टर विवेक बैस, दिवाकर राणा, एवं घनश्याम व अन्य कर्मचारी नगर पालिका अकलतरा का वेल विशर फाउंडेशन संस्था के द्वारा सम्मान किया गया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह ने किया.

वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा, सदस्य गण गौतम साहू, वीरेंद्र साहू, गीता कश्यप, भोली श्रीवाश, सौरभ सिंह, प्रशांत कोटेंगले, प्रदीप विश्वाश, का भी उक्त कार्यक्रम मे सहयोग सराहनीय रहा, इस कैम्प में 527 लोगो लाभवन्ति हुए है। कार्यक्रम मे क्षेत्र के समाजसेवियों , जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम मे आयुष विभाग के चिकित्स गण डॉक्टर शैलेश चौहान, डॉक्टर शैलेश थवाइत्, डॉक्टर गुलशन डडसेना, डॉक्टर श्रेया दीक्षित, डॉक्टर भूमिका साहू के द्वारा लोगो की समस्याएं सुनी गयी तथा उनका इलाज कर् के उन्हे दवाई वितरण किया गया.

error: Content is protected !!