जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के करहीडीह गांव की कोसाबाड़ी के पास जल संवर्धन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
करहीडीह गांव का सुभाष डहरिया, कोसाबाड़ी की ओर गया था, जिसके बाद उसकी लाश गड्ढे में मिली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.