छत्तीसगढ़ की महिलाओं की होगी बल्ले-बल्ले, अगर ऐसा हुआ तो खातों में सीधे आएंगे हजार-हजार रुपये हर महीने…इसके बारे में जानिए 

रायपुर: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लड़कियों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर कर रही है। इसी तरह कई अन्य राज्यों में भी महिलाओं के लिए राज्य सरकारों की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वही एक नए एलान के मुताबिक चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाओं की किस्मत भी बदल सकती है, बशर्ते आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आएं।



दरअसल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी रायपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दस गारंटी जारी करते हुए ऐलान किया है कि अगर छग में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के खाते में हर महीने सीधे एक हजार रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने अलग-अलग वर्गों के लिए भी अपनी गारंटी सामने रखी।

फ्री बिजली की गारंटी- राज्य में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसी के साथ केजरीवाल ने कहा है कि नवंबर तक के सभी बकाया बिल माफ किए जाएंगे और राज्य में 24 घंटे बिजली आएगी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया, वन अमला अलर्ट, क्षेत्र के लोगों में दहशत...

शिक्षा की गारंटी- केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूलों की बुरी हालत है, इन्हें सुधारा जाएगा और छत्तीसगढ़ वासियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।

स्वास्थ्य की गारंटी- छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि यहां के अस्पतालों को भी सुधारा जाएगा। ताकि बड़ी बीमारी के लिए लोग अस्पताल और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में करवा सकेंगे।

रोजगार की गारंटी- केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सूबे के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। अगर रोजगार नहीं मिलता है तो हर महीने तीन हजार रुपए दिए जाएंगे।

महिलाओं को गारंटी- आम आदमी पार्टी प्रमुख ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को गारंटी दी है कि अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

तीर्थ की गारंटी- केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की ही तरह छत्तीसगढ़ के बुजुर्गों को भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 12 धार्मिक स्थलों पर उनका आना-जान, रहना-खाना पूरी तरह मुफ्त होगा।

भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी- अरविंद केजरीवाल ने सातवीं गारंटी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी और पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा।

शहीदों को गारंटी- पुलिस या फौज में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

संविदा-ठेका प्रथा बंद करने की गारंटी- केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा करते हुए कहा कि सविंदा और ठेका प्रथा को बंद किया जाएगा। संविता कर्मियों और अनियमित कर्मचारियों को रेगुलर और नियमित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

किसानों-आदिवासियों को गारंटी- केजरीवाल की दसवीं गारंटी किसान और आदिवासी समाज के लोगों के लिए होगी, जिसका ऐलान बाद में किया जाएगा।

error: Content is protected !!