Janjgir Big News : राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का बयान, कहा, ‘इस विधानसभा चुनाव में भी धान बड़ा मुद्दा होगा’, ‘केंद्र की सरकार ने किसानों के हित में काम नहीं किया’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के दौरे पर आए राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में भी धान बड़ा मुद्दा होगा. छ्ग किसानों का प्रदेश है. छ्ग की कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में बेहतर काम किया है.



पहले 25 सौ क्विंटल में धान खरीदा गया, इस साल 2640 रुपये में खरीदा गया. इसके बाद अब 28 सौ में धान खरीदने और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान लेने की बात कही है. इस तरह किसानों के हक को देने का काम छ्ग की कांग्रेस सरकार ने किया है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों के हित में काम नहीं किया है. खाद के दाम बढ़ गए, केंद्र की सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, जो अब तक नहीं हुई है.

error: Content is protected !!