Janjgir-Champa Action: रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने का मामला, 17 वाहनों पर की गई कार्रवाई, वाहनों मालिकों पर की जाएगी कार्रवाई

जांजगीर: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में राजस्व एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले के पिथमपुर, बिरगहनी, केवा, नवापारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाये जाने पर 17 वाहनों पर कार्यवाही किया गया।



 

 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कार्य में संलग्न वाहन जिसमें 01 जेसीबी, 03 हाईवा एवं 13 ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्यवाही की गई . साथ ही, उक्त वाहनों को माईनिंग इंस्पेक्टर को सुपुर्द किया गया।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Marpit : पामगढ़ में युवक को समझाइश देना महंगा पड़ गया, उन्हीं 3 युवकों ने ही मिलकर उसकी पिटाई कर दी, FIR दर्ज

 

 

उक्त वाहन एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!