जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पुलिस लाइन में 13 अगस्त को आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है और तैयारी का जायजा लेने के लिए विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.
इस दौरान छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी मौजूद थी.
मीडिया से बात करते राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि जांजगीर के कार्यक्रम की तैयारी को देखने पहुंचे थे. कांग्रेस में काफी उत्साह है, क्योंकि यह बड़ा आयोजन है.