JanjgjrChampa News : गड्ढे में पाटी गई राखड़ के दलदल में फंसी 3 गाय, स्थानीय लोगों ने काफी मुश्किल से निकाला तीनों गाय को, लापरवाही से कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर ग़ांव में सब स्टेशन के सामने के पुराने तालाब के गड्ढे में राखड़ पाट दिया गया है, लेकिन ऊपर में मुरुम नहीं पाटने से दलदल हो गया है, जिसमें मवेशी फंस रहे हैं. आज राखड़ के दलदल में 3 गाय फंस गई, जिसे कई घण्टे की मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों गायों को दलदल से बाहर निकाला. इस दौरान जिला पंचायत के सदस्य दिलेश्वर साहू भी मौके पर पहुंचे थे और तीनों गायों को दलदल से निकालने में सहयोग किया.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

दरअसल, कल्याणपुर ग़ांव के जिस जगह पर राखड़ डंप किया गया है, वहां पचपेडिया तालाब था. इसी जगह पर राखड़ को पाटा गया है. राखड़ के ऊपर मुरुम नहीं पाटने से दलदल हो गया है, जहां मवेशी फंस रहे हैं. इस समस्या को दूर करने अफसरों का कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि आज 3 गाय दलदल में फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ट्रेलर के 2 ड्राइवर से लूट, एक ड्राइवर पर चाकू से हमला, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!