जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर ग़ांव में सब स्टेशन के सामने के पुराने तालाब के गड्ढे में राखड़ पाट दिया गया है, लेकिन ऊपर में मुरुम नहीं पाटने से दलदल हो गया है, जिसमें मवेशी फंस रहे हैं. आज राखड़ के दलदल में 3 गाय फंस गई, जिसे कई घण्टे की मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों गायों को दलदल से बाहर निकाला. इस दौरान जिला पंचायत के सदस्य दिलेश्वर साहू भी मौके पर पहुंचे थे और तीनों गायों को दलदल से निकालने में सहयोग किया.
दरअसल, कल्याणपुर ग़ांव के जिस जगह पर राखड़ डंप किया गया है, वहां पचपेडिया तालाब था. इसी जगह पर राखड़ को पाटा गया है. राखड़ के ऊपर मुरुम नहीं पाटने से दलदल हो गया है, जहां मवेशी फंस रहे हैं. इस समस्या को दूर करने अफसरों का कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि आज 3 गाय दलदल में फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला.