Kisaan School Dhwajarohan : बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में मेघावी छात्रा श्रीया अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, विशेष अतिथि के रूप में पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर मौजूद रहीं

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां चाम्पा की मेघावी छात्रा श्रीया अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में जांजगीर की पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर मौजूद थीं.



ध्वजारोहण के बाद मेघावी छात्रा श्रीया अग्रवाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है, देश के पहले किसान स्कूल में ध्वज फहराने का अवसर मिला है. देश के अमर जवानों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्र हैं, यह सब बलिदान की वजह से हैं, इसलिए हमेशा बलिदानियों को याद करना चाहिए, नमन करना चाहिए. श्रीया ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में नवाचार हो रहा है, जिसे देखकर मन को खुशी हुई है. यहां किसानों के हित में बेहतर काम किया जा रहा है.

जांजगीर की पर्यावरण एक्टिविस्ट काजल कसेर ने कहा कि किसान स्कूल के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर आत्मीय खुशी हुई है और किसान स्कूल में किसानों के अलग कोशिश को देखकर अच्छा लगा है. किसान स्कूल में जिस तरह से प्रयास किया जा रहा है, वह अनुकरणीय है और सभी को किसान स्कूल पहुंचकर नवाचार को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ पर्यावरण अति आवश्यक है, इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना चाहिए.

ध्वजारोहण के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, डॉ. सुरेश देवांगन, जे. बस्वराज, रामाधार देवांगन, पुष्पा यादव, ललिता यादव, सुमित्रा यादव, राजाराम, उप सरपंच चंदा सरवन कश्यप, रोशनलाल अग्रवाल, कमलादेवी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कुमारी कंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!