सक्ती. सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले में किसानों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले खाद, बीज, दवा दुकानों का निरन्तर जांच किया जा रहा है तथा कालाबाजारी व अनियमितता करने वाले पर कार्रवाई भी की जा रही है। किसी भी किसान को गुणवत्ताहीन आदान न मिले इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नमूना लेकर जांच भी कराये जा रहें हैं।
कलेक्टर सक्ती श्रीमती पन्ना द्वारा गुणवत्ताहीन खाद, बीज, दवा विक्रेताओ पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने निर्देशित किया है कि किसानों को मानक गुणवत्ता का खाद बीज सहित अन्य सामग्री मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा संबंधित विक्रेता दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है तथा जांच के लिए नमूना लिया जा रहा है। जांच में अभी तक सिंगल सुपर फास्फेट के 3 नमूना अमानक स्तर का पाया गया है। डबल लाक डभरा से ओसवाल लिमिटेड उत्पादित 5 टन जिंकेड सुपरफास्फेट तथा अरिहंत फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड उत्पादित 50 टन जिंकेड सुपरफास्फेट अमानक स्तर का पाया गया है।
इसी प्रकार निजी विक्रेता ओम टेडर्स मल्दा जैजैपुर से बीईसी फर्टिलाइजर उत्पादित 25 टन सिंगल सुपर फास्फेट अमानक पाया गया है। अमानक पाये गये सभी खाद को बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा विक्रेता व उत्पादक कम्पनियों को नोटिस भी दिया गया है।
उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि किसी भी किसान को गुणवत्ताहीन खाद ना मिले, इसके लिए खाद का नमूना लेकर जांच कराया जा रहा है। अमानक पाये जाने पर विक्रेता और उत्पादक दोनों पर कार्रवाई की जायेगी।