Sakti News : मालखरौदा में प्रतिभा सम्मान एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

सक्ती. मालखरौदा के सद्भावना भवन में व्याख्याताओं के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना शामिल हुई और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया.



कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के अनुभव को बड़े ध्यान से सुना. साथ ही, सभी बच्चों से आगे और तरक्की करने शुभकामनायें भी दी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्थानीय विधायक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके कारण मेधावी छात्र-छात्राओं को दिल्ली भ्रमण का अवसर मिला था.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

यहां व्याख्याता संघ के द्वारा सेवानिवृत्त प्राचार्यों एवं सेवानिवृत्त व्याख्याताओं को उनके दीर्घ सेवाकाल और सफल शासकीय सेवा पूर्ण करने पर कलेक्टर द्वारा साल, श्रीफल भेंट करते हुए सुखद जीवन की कामना की. साथ ही, आगामी निर्वाचन में स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने भी आह्ववान किया.

इस दौरान मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत, सक्ती डीईओ बीएल खरे, समग्र शिक्षा जिला नोडल अधिकारी राधेश्याम शर्मा, मालखरौदा बीईओ टीएस जगत सहित संस्थाओं के प्राचार्य व्याख्याता एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारीगण मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Murder Arrest : शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर व्यक्ति की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!