Sakti News : तुर्रीधाम शिवालय हुआ जलमग्न, गर्भगृह तक घुसा बारिश का पानी, पानी में डूबा शिवलिंग, मंदिर के पास की नदी उफान पर

सक्ती. जिले के तुर्रीधाम स्थित शिवालय जलमग्न हो गया है. बारिश का पानी गर्भगृह तक पहुंची गया है. बारिश के पानी से शिवलिंग डूब गया है और शिवालय के बाहर की नदी उफान पर है.



आपको बता दें कि दो-तीन दिन से लगातार बारिश से तुर्रीधाम के शिवालय जलमग्न हो गया गया है. गौरतलब है की यहां के शिवालय में प्राकृतिक रूप से हमेशा शिवलिंग का जलाभिषेक होते रहता है. लगातार बारिश से शिवालय के गर्भगृह तक पानी भरा हुआ है. शिवलिंग बारिश के पानी से डूबा हुआ है और शिवालय के बाहर नदी उफान की स्थित पर है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!